मुंबई। देश की एक प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी वर्ष की प्रथम तिमाही में 13.7 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने शनिवार शाम शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि उसका शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 5 957 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 5 237 करोड़ रुपये था और 2०13-14 की आखिरी जनवरी-मार्च तिमाही में 5 881 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में 1 ०7 9०5 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान अवधि के 1 ०० 615 करोड़ रुपये से 7.2 फीसदी अधिक है। एक तिमाही पहले यानी जनवरी-मार्च 2०14 तिमाही में कंपनी की कुल आय 1 ०6 2०8 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि में कंपनी की प्रति शेयर आय 14 फीसदी बढ़ी। यह आलोच्य तिमाही में प्रति शेयर 2०.3 रुपये रही जो एक साल पहले 17.8 रुपये थी और एक तिमाही पहले 2०.० रुपये थी।