व्यापार

रिलायंस कैपिटल के मुनाफे में 181 करोड़ रुपये की वृद्धि

relमुंबई (एजेंसी)। वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ‘रिलायंस कैपिटल’ के शुद्ध लाभ में वित्त वर्ष 2०12-13 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 181 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिलायंस कैपिटल के लाभ में यह बढ़ोतरी बीमा  म्यूचुअल फंड और वाणिज्यिक बीमा के कारोबार में हुई वृद्धि के कारण हुआ है। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का लाभ 2० फीसदी बढ़कर 1 869 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस कैपिटल को पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में 4०1 करोड़ रुपयों का शुद्ध लाभ हुआ था। जापान की कंपनी निप्पोन लाइफ के शेयर रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में खरीदने के कारण हुए इकट्ठा लाभ के कारण कंपनी को पिछले वर्ष इतना लाभ हुआ था। कंपनी द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार  पिछले वर्ष जापान की कंपनी से खरीदे गए शेयर के कारण कंपनी को हुए लाभ के अलावा रिलायंस कैपिटल को इसी अवधि में 6० करोड़ रुपयों का शुद्ध लाभ हुआ था। पिछले वर्ष 3० सितंबर को कंपनी की शुद्ध कीमत 12 373 करोड़ रुपये थी  जिसमें वर्ष-दर-वर्ष छह फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button