ज्ञान भंडार
रिलायंस जियो दे रहा है 810GB डाटा, लेना होगा यह प्लान
रिलायंस जियो ने बाजार में आने के साथ डाटा युद्ध छेड़ दिया। पहले हैप्पी न्यू ईयर ऑफर फिर समर सरप्राइज और अब धन धना धन जैसे कई ऑफर भी पेश हुए। फरवरी में प्राइम मेंबरशिप की घोषणा के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के ऑफर दे रही है थी लेकिन धन धना धन के लॉन्च होने के बाद ये प्लान जियो की वेबसाइट पर नहीं दिख रहे है। वहीं अब कंपनी ने 9,999 रुपये का नया प्लान पेश किया है।
यदि आप 9,999 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 810 जीबी 4जी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 420 दिन यानी 14 महीनों की होगी। हालांकि यह प्लान प्राइम मेंबर के लिए है। वहीं नॉन प्राइम मेंबर को 750 जीबी डाटा मिलेगा और वैधता 12 महीने होगी। बता दें कि इससे पहले 9,999 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी प्राइम मेंबर को 750 जीबी डाटा 12 महीनों के लिए दे रही थी। इसके अलावा भी कंपनी कई पुराने पर ज्यादा डाटा दे रही है।
बता दें कि जियो के ग्राहक हर महीने 110 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल करते हैं। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने सोमवार को अपने बयान में कहा। कंपनी के मुताबिक फरवरी में जहां ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ थी वहीं अब जियो के ग्राहकों की संख्या 10.89 करोड़ हो गई है।