व्यापार

रिलायंस जियो ने एटीसी का टावर नेटवर्क साझा किया

rjनई दिल्ली। रिलायंस जियो इंफोकॉम और एटीसी इंडिया टावर कारपोरेशन ने सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत रिलायंस जियो देश भर में अपनी दूरसंचार सेवा शुरू करने के लिए एटीसी  के टावर अधोसंरचना का उपयोग करेगी। एटीसी के देशभर में 11 ००० टावर हैं। रिलायंस जियो के प्रबंध निदेशक संजय मशरूवाला ने कहा  ‘‘हम तेज रफ्तार वाली 4जी के लिए अत्याधुनिक नेटवर्क का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एटीसी के साथ हमारे संबंध से देशभर में इन सेवाओं को शुरू करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।’’ रिलायंस जियो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है। एटीसी के मुख्य संचालन अधिकारी बी. रामानंद ने कहा  ‘‘एटीसी इंडिया में हम रिलायंस जियो को देशभर में अपनी सेवा शुरू करने में मदद करने के लिए अपने नेटवर्क अधोसंरचना प्रदान कर हर्षित महसूस कर रहे हैं। उम्मीद है कि इससे भारत में एक अग्रणी टावर कंपनी के रूप में हमारा पांव और मजबूत हो जाएगा।’’ अधोसंचना उपयोग के लिए रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल  रिलायंस कम्युनिकेशंस और वायोम नेटवर्क से भी साझेदारी की है।

Related Articles

Back to top button