रिलायंस जियो ने शुरू की 4जी LYF स्मार्टफोन की बिक्री, 3 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
टेलिकाॅम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकाॅम की आधिकारिक वेबसाइट जिओ डाॅट काॅम लाइव हो गई है। अगर आप अनलिमिटेड 4जी डेटा पाना चाहते हैं तो रिलायंस आपको शानदार मौका दे रहा है।
रिलायंस ने बड़े शहरों में अपने LYF स्मार्टफोन को सिम के साथ बेचना शुरू कर दिया है। अब ग्राहक भी जियो 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे।
रिलायंस जियो सिम कार्ड के साथ तीन महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा और 4500 मिनट का काॅल टाइम आ रहा है। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक रिलायंस जियो को पूरी तरह से लाॅन्च कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी ने छह महीने पहले ही 2300 मेगाहर्टज का 4जी स्पेक्टम खरीदा था। इसके बाद कंपनी ने 800 और 1800 मेगाहर्टज का बैंड भी खरीद लिया है।
रिलायंस जियो ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन से भी करार किया है। इसके तहत जियो सिम रिलायंस डिजीटल स्टोर और अन्य बड़े रिटेल स्टोर्स में बेची जा रही है।