फीचर्डव्यापार

रिलायंस जियो यूजर्स का डेटा सुरक्षित, बंद की गई हैकर्स की वेबसाइट

देश की लीडिंग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने अपने डेटा हैक होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि जिस वेबसाइट पर जियो के डेटा होने का दावा किया जा रहा है, उसे बंद कर दिया गया है. वेबसाइट ‘मैजिकएपीके डॉट कॉम’ ने रविवार को दावा किया था कि उसने जियो का सारा डाटा हैक कर लिया है और जियो के 10 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारियां उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

अमरनाथ पर हमला: PM मोदी बोले- कायराना हरकतों के आगे नहीं झुकेंगे

जियो के प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘वेबसाइट के दावे असत्यापित और निराधार हैं. हम इसकी जांच कर रहे हैं. पहली नजर में डेटा अप्रामाणिक प्रतीत हो रहे हैं.’

प्रवक्ता ने बताया, ‘हम अपने यूजर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित है और हम इसकी सुरक्षा बनाए रखेंगे. ग्राहक डेटा जरूरत पड़ने पर सिर्फ प्रशासन के साथ ही साझा किया जाएगा.’

हैकर्स की वेबसाइट बंद कर दी गई है. इस वेबसाइट का डोमेन भारत में रजिस्टर्ड है. कई IP ट्रैकिंग वेबसाइटों ने इस वेबसाइट की लोकेशन महाराष्ट्र बताई है. हालांकि, हैकर्स के लिए प्रॉक्सी सर्वरों सहित विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर अपने लोकेशन को सामने नहीं होने देना सामान्य बात है.

जियो के बयान के मुताबिक, ‘हमने पुलिस को वेबसाइट के दावों के बारे में सूचित कर दिया है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं.’

Related Articles

Back to top button