व्यापार

रिलायंस जियो से लगभग दोगुनी 4जी स्पीड देगा एयरटेल!

1424678762-3756नई दिल्ली :टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो से भिड़ने का पूरा प्लान बना लिया है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने मुंबई और केरल में ‘कैरियर एग्रीगेशन’ टेक्नॉलजी की मदद ली है, जिसका मकसद अलग-अलग बैंड के स्पेक्ट्रम को जोड़ना और उसका बड़ा ब्लॉक तैयार करना है। इसकी मदद से मोबाइल फोन यूजर्स को ज्यादा तेज और स्थिर 4जी डेटा सर्विस ऑफर किया जा सकेगा।

सर्विस की क्वॉलिटी में बेहतरी से डेटा की पीक डाउनलोड स्पीड 135 एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी, जो यूजर्स को नॉर्मल 4जी नेटवर्क पर मिलने वाली स्पीड से ज्यादा है। बता दें कि जियो के मौजूदा ट्रायल में इस अपेक्षाकृत खाली नेटवर्क ने यूजर्स को 80-90 एमबीपीएस की पीक स्पीड देने की पेशकश की है।

 

Related Articles

Back to top button