राज्य
रिलायंस नहीं करेगा एयरपोर्ट का रखरखाव, मंत्री मुनगंटीवार ने दिए निर्देश


वित्तमंत्री ने यवतमाल स्थित एयरपोर्ट को रिलायंस से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अमरावती एयरपोर्ट के संबंध में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के साथ चर्चा कर समस्याओं का हल किया जाएगा।
वित्तमंत्री ने उद्योग राज्यमंत्री पोटे से कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस संबंध में आ रहीं अन्य अड़चनों को दूर करें। वित्तमंत्री ने हाईकोर्ट के आदेश के हवाले से कहा कि अकोला एयरपोर्ट के लिए डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय की भूमि अपने अधिकार में लिया जाए। साथ ही 34 हेक्टेयर निजी भूमि को अधिग्रहित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाए।
चंद्रपुर एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण करने निकालें टेंडर
मुनगंटीवार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चंद्रपुर के एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण, रास्ते के दोनों तरफ वृक्षारोपण, संरक्षक दिवार के निर्माण, टर्मिनल इमारत की मरम्मत व सिक्यूरिटी केबिन के निर्माण आदि के लिए एक नंवबर तक टेंडर निकाले जाएं।