![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/reliance-power.jpg)
नई दिल्ली। रिलयंस पावर ने आज 3,960 मेगावाट वाली सासन अति वृहत् बिजली परियोजना में 660 मेगावाट वाली पांचवीं इकाई से बिजली उत्पादन शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेश में स्थित सासन परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 3,300 मेगावाट पहुंच गयी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि परियोजना की अंतिम इकाई का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और कुछ माह में इससे बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस परियोजना से जुड़ी मोहेर-अमलोहरी कोयला खान का कोयला उत्पादन भी बढ़कर 2 करोड़ टन पहुंच गया है। पांचवीं इकाई के शुरू होने के बाद रिलायंस पावर की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 5,185 मेगावाट तक बढ़ गयी है। इसमें 5,100 मेगावाट बिजली ताप एवं 85 मेगावाट अक्षय उर्जा से उत्पादित की जाती है। इसकी चौथी इकाई का परिचालन इस साल के मई से शुरू होना प्रस्तावित था।