राष्ट्रीय

रिलायन्स जियो को टक्कर देने उतरा BSNL

 249 रुपए में 300 जीबी ब्राडबैंड डेटा
banl-broadband-249-planनई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 4G लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए कई धमाकेदार ऐलान कर दिए हैं. रिलायंस जियो के बाद अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने बड़ा एलान किया है. BSNL ने कहा कि वह जल्द ही अनलिमिटेड वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लाएगी जिसके तहत एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नौ सितंबर से बीबी 249 प्लान पेश करेगी. इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के जितना चाहे ब्राडबैंड डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी.इसके अनुसार, अगर ग्राहक इस प्लान को लगातार एक महीने इस्तेमाल करते हैं तो वे 249 रुपये में 300 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से प्रति जीबी डेटा डाउनलोड की कीमत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम रहेगी.
जियो का ऑफर
–19 रूपये में एक दिन के लिए इंटरनेट (टैरिफ में कितना डेटा मिलेगा इसका जिक्र नहीं है)
–999 रुपए में 10 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
–1499 रुपए में 20 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
–2499 रुपए में 35 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
–3999 रुपए में 60 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
–4999 रुपए में 75 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G

Related Articles

Back to top button