अजब-गजबमनोरंजन

रिलीज से पहले ’टयूबलाइट’ ने तोड़ा ये रिकॉर्ड!

सलमान ने दी शाहरुख को पटखनी

मुंबई (ईएमएस)।मायानगरी में दंबग खान का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है उनकी फिल्में रिकार्ड बनाने के लिए पर्द पर आती है लेकिन इस बार सल्लू की फिल्म पर्द पर आने से पहले ही रिकार्ड बना रही है।बात दे कि सलमान खान की फिल्म ’टयूबलाइट’ से ट्रेड और ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं,अभी फिल्म को रिलीज होने में 3 महीने का वक्त है और यह अभी से रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार हो गई है।

रिलीज से पहले ’टयूबलाइट’ ने तोड़ा ये रिकॉर्ड!

सेंट्रल इंडिया (सीआई) को छोड़कर ऑल इंडिया डिस्ट्रिब्यूशन ने सभी अधिकारों को एनएच स्टूडियोज को 132 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं,यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, क्योंकि शाहरुख की फिल्म ’दिलवाले’ के रिकॉर्ड को 125 करोड़ रुपये में बेचा गया था। वहीं कबीर खान निर्देशित फिल्म ’टयूबलाइट’ इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है, कटरीना की बर्थडे पार्टी में दोनों के बीच मन-मुटाव हुआ था, जिसके कई वर्षों बाद अब जाकर दोनों में दोस्ती हुई है. ’टयूबलाइट’ हीरोइन एक चीनी अदाकारा हैं जिनका नाम जूजू है, वह कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में काम भी कर चुकी हैं। वहीं ’टयूबलाइट’ की कहानी भारत-चीन युद्ध पर आधारित बताई जा रही है।निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान खान की ये तीसरी फिल्म है,इससे पहले ये दोनों ’एक था टाइगर’ और ’बजरंगी भाईजान’ जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्में दे चुके हैं, अब देखते हैं कि फिल्म के पहले ट्रेलर में हमें सलमान खान, शाहरुख खान और जू-जू की कितनी झलक मिलती है!

Related Articles

Back to top button