डायरेक्टर अभिषेक चौबे लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म सोनचिड़िया जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूसर कर रहे हैं जबकि इसमें मनोज बाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेेकर की मुख्य भूमिका है।
सोनचिड़िया फिल्म में चंबल के 1970 के दशक की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। जिसमें कई गुट संघर्ष करते दिखेंगे। इस बीच फिल्म के लिए एक ऐसी खबर आई है जिससे ये मुसीबतों में घिरती दिख रही है। प्रोमो सामने आने के बाद चंबल के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और रिलीज पर रोक की मांग की है।
चंबल के रहने वाले लोगों का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह डकैती, चोरी, अपहरण और हत्या को दिखाया गया है उससे इस इलाके की निगेटिव इमेज बनती है। इस तरह की इमेज से यहां के रहने वाले लोगों को नौकरी, शिक्षा और व्यापार में कठिनाईयां उठानी पड़ती हैं।
गौरतबल है कि सोनचिड़िया 8 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म उरी ने जिस तरह सिनेमाघरों पर कब्जा कर रखा था उसके बाद प्रोड्यूसर रॉनी स्कूवाला ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया। अब सोनचिड़िया 1 मार्च को रिलीज होगी।
एक इंटरव्यू में अभिषेक चौबे ने बताया कि ‘सिनेमा को यथार्थ के करीब रखने की कोशिश होती है। अब कोई ये कहे कि गब्बर सिंह जो गुस्सा आएगा तो वह गालियां नहीं देगा, ये मैं नहीं मान सकता लेकिन उस समय के समाज और समय के हिसाब से सिनेमा में गालियां नहीं ला सकते थे। सोनचिड़िया में भी मनोज बाजपेयी का जो किरदार है वो बहुत अदब से बातें करता है, यहां तक कि जहां हम फिल्म शूट कर रहे थे वहां के थानेदार ने हमें टोका कि डकैत इतना शरीफ कैसे हो सकता है?’