ज्ञान भंडार

रिलीज हुआ एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम-3’ का गाना ‘ओह ब्वॉय, ओह ब्वॉय…’

99197-kya-cool-hain-ham-3-songs-oमुंबई : पोर्न साइट्स पर अपने प्रमोशन को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहीं सनी लियोनी और तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘क्या कूल हैं हम-3’ का गाना ‘ओह ब्वॉय, ओह ब्वॉय यू माय सॉफ्ट टॉय…’ शनिवार को रिलीज हो गया है।

…इसलिये सुर्खियों में है फिल्म

फिल्म डबल मीनिंग (द्विअर्थी) डायलॉग्स और एडल्ट कॉमेडी को लेकर फिल्म पहले से जबर्दस्त चर्चा में है। शनिवार को रिलीज हुआ गाना मंदाना करिमी, तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी पर फिल्माया गया है। बीच पर फिल्माए गये इस गाने में जमकर हॉट सीन्स हैं।
जनवरी के अंतिम सप्ताह में आएगी फिल्म

एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी ‘क्या कूल हैं हम 3’ का निर्देशन उमेश घड़गे ने किया है। फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले आई इस सीरीज की दोनों फिल्मों ने भी ठीक-ठाक सुर्खियां बटोरीं थीं।

 

देखिये वीडियो

Oh Boy - Kyaa Kool Hain Hum 3 | Tusshar | Aftab | Mandana Karimi | Shivi

 

 

Related Articles

Back to top button