ज्ञान भंडार

रिव्यू कमेटी ने सीआर देख दागी आईएएस अफसरों के नाम छांटे

दुर्ग/रायपुर.राज्य के दागी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों की सेवाओं के रिव्यू के लिए बनी कमेटी गुरुवार को बैठी जरूर पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई। मुख्य सचिव विवेक ढांड की अध्यक्षता वाली कमेटी ने आज केवल आईएएस अफसरों के सर्विस रिकार्ड खंगाले और छंटनी भी की। अब कमेटी तीन माह बाद पुन: बैठकर कंपलसरी रिटायरमेंट के लिए अंतिम सिफारिश करेगी।
रिव्यू कमेटी ने सीआर देख दागी आईएएस अफसरों के नाम छांटे
लोक सुराज अभियान के तहत सीएस ढांड के दुर्ग में होने के कारण कमेटी की बैठक कलेक्टर चेंबर में कर ली गई। इसमें केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में एमपी के एसीएस बीआर नायडू के अलावा छग के एसीएस एन के असवाल, अजय सिंह और डीडी सिंह भी शामिल हुए। दोपहर सवा तीन बजे से पौन घंटे चली बैठक में तीन केटेगरियों में बांटकर आईएएस अफसरों के सर्विस रिकार्ड देखे गए। इनमें 50 साल की आयु के साथ 20 और 15 साल की सेवा पूरी करने वाले अफसर थे। इस केटेगरी में 1981 से 92 बैच के 24 डायरेक्ट और 58 प्रमोटी अफसर आते हैं। समिति के एक सदस्य ने बताया कि वार्षिक चरित्रावली के अनुसार इन अफसरों की स्क्रूटनी कर ली गई है। करीब 25-30 अफसरों की वाच लिस्ट बनाई गई है। इसमें अंतिम निर्णय के लिए तीन माह बाद फिर बैठक की जाएगी। उसमें ही दागदार सीआर और आचरण के अनुसार कंपलसरी रिटायरमेंट के लिए सिफारिश की जाएगी। वहीं सूत्रों ने बताया कि पांच आईएएस अफसरों पर रिटायरमेंट की गाज गिरनी तय मानी जा रही है। इनमें दो प्रमुख सचिव और एक डीएफओ के नाम बताए जा रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मुख्य सचिव विवेक ढांड ने कहा आज किसी अफसर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।दो संयुक्त सचिव स्तर के हैं। समयाभाव के कारण आज आईपीएस और आईएफएस अफसरों की स्क्रूटनी नहीं हो पाई। इसके लिए समिति ने सीएस ढांड को डीजीपी और पीसीसीएफ के साथ पृथक बैठक कर स्क्रूटनी करने अधिकृत कर दिया।
 
बैठक बेनतीजा रही
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि रिव्यू कमेटी की बैठक बेनतीजा रही। वहीं सीएस विवेक ढांड ने कहा कि किन्ही कारणों से अंतिम स्क्रूटनी नहीं हो पाई जिनका वे खुलासा नहीं कर सकते।
 
बैगों में भेजे थे सीआर और दस्तावेज
इस बैठक के लिए करीब 82 आईएएस अफसरों के सर्विस रिकार्ड तीन बैगों में भरकर पुलिस सुरक्षा में दुर्ग भेजे गए थे। इनमें सीआर के साथ अफसरों पर लंबित विभागीय व अन्य जांच के प्रतिवेदन और मिनिट्स भी शामिल थे। समिति ने इन सभी पर सरसरी निगाह डाली और निर्णय को अगली बैठक तक के लिए टाल दिया। कमेटी को अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेजनी है।
 
कल्लूरी के अनुभव का लाभ उठाएगी सरकार: सीएम
लंबे समय तक विवादों और बस्तर के आईजी रहे एसआर कल्लूरी की तारीफ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की है। सीएम ने कहा, कल्लूरी का काम अच्छा है। पुलिस विभाग उनके अनुभवों का लाभ उठाते रहेगा। जरूरत पड़ने पर नक्सली घटनाओं को रोकने भी उनसे सुझाव लिए जा सकते हैं। उनके कार्यों का लाभ सरकार को मिलेगा। गुरुवार को सीएम डॉ. सिंह दुर्ग जिले के दौरे पर थे। पहले सीएम ने अफसरों की समीक्षा बैठक ली फिर प्रेस कांफ्रेंस जिसमें उन्होंने कल्लूरी का फेवर किया। बस्तर से कल्लूरी को हटाए जाने को लेकर सीएम ने कहा, यह प्रशासनिक प्रक्रिया है। इसमें अफसरों की तबादला होना एक सतत प्रक्रिया है। यहां यह बताना लाजिमी है कि कल्लूरी को हटाने कांग्रेस लगातार सरकार पर दबाव बनाते रही है। वहीं हुई नक्सल घटनाओं में मारे गए आदिवासी के मामले में मामले में फिलहाल मानवाधिकार आयोग अपने स्तर पर जांच भी कर रहा है। लगातार सरकार पर बढ़ते दबाव के बाद कल्लूरी को बस्तर से हटाया गया। सीएम के इस बयान ने एक बार पुन: इस पूरे मामले को हवा दे दी है।
 
 
 

Related Articles

Back to top button