उत्तराखंड

रिश्वत का आरोपी एमडीडीए का फरार असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार

TP-Nautiyalदस्तक टाइम्स एजेंसी/ उत्तराखंड के देहरादून में करीब 13 दिनों से फरार चल रहे एमडीडीए के एई टीपी नौटियाल को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार लिया है. बताया जा रहा है कि हिमाचल से लौटते वक्त रिश्वत लेने के आरोपी एई को पुलिस ने प्रेमनगर के पास गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है इससे पहले विजिलेंस ने रंगे हाथों एमडीडीए के सुपरवाइजर अशोक कुमार को धर-दबोचा था. एमडीडीए के सुपरवाइजर ने विजिलेंस को पूछताछ में बताया था कि वह एसिस्टेंट इंजीनियर टीपी नौटियाल के कहने पर रिश्वत लेने आया था. इसके बाद विजिलेंस टीम ने नौटियाल के घर छापा मारा था. तब से ही टीपी नौटियाल फरार चल रहा था.पुलिस लगातार टीपी नौटियाल की तलाश कर रही थी और इसी बीच देहरादून जिला कोर्ट ने फरार टीपी नौटियाल के घर के कुर्की के आदेश भी दे दिए थे. बता दें कि आज यानी मंगलवार को टीपी नौटियाल के घर की कुर्की होनी थी. इससे पूर्व सोमवर को हाई कोर्ट ने भी टीपी नौटियाल की अरेस्टिंग पर स्टे की याचिका को खारिज कर दिया था.

 

Related Articles

Back to top button