अपराधदिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

रिश्वत मांगने वाले पूर्व सीबीआई अधिकारी को जेल

jellनई दिल्ली (एजेंसी) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक पूर्व कानूनी अधिकारी को रिश्वत लेने के जुर्म में जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा दोषी अधिकारी पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) में तैनात कानूनी उप सलाहकार (डीएलए) डी. के. श्रीवास्तव को तीन वर्ष के सश्रम कैद और दो लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। जांच एजेंसी ने श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायतकर्ता से चार लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में 11 मई  2००6 में मामला दर्ज किया था। सीबीआई की राष्ट्रीय राजधानी स्थित एसीबी शाखा में शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एक प्रकरण में शिकायतकर्ता का पक्ष लेने के लिए श्रीवास्तव ने रिश्वत की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button