रिश्वत में पीडि़त से मांगा लैपटॉप, महिला दारोगा व सिपाही पर कार्रवाई
मुरादाबाद : जिले में दो अलग-अलग मामलों में अधिवक्ता से अभद्रता करने पर महिला दारोगा और पीड़ित से लैपटॉप मांगने पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गोपनीय जांच में आरोप सही मिलने पर एसएसपी ने दोनों को निलम्बित कर दिया है। बिलारी कोतवाली में बबीता गंगवार महिला उप निरीक्षक के पद पर तैनात थी। एक अधिवक्ता की किसी मामले में जांच चल रही थी। जिस पर महिला दारोगा ने एक परिचित से अधिवक्ता को फोन करवाया। युवक ने दारोगा बनकर बात की। इस दौरान उसने अभद्रता की। बाद में अधिवक्ता ने महिला उपनिरीक्षक बबीता गंगवार से इसकी शिकायत की तो उनकी मदद करने के बजाय वह अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने लगी।
अधिवक्ता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की थी। शिकायत मिलने के बाद उन्होंने जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बबीता गंगवार को निलंबित कर दिया है। वहीं, दूसरा मामला भोजपुर थाने का है। एक व्यक्ति ने एसएसपी से भोजपुर थाने में तैनात सिपाही फिरदौस के भ्रष्टाचार की शिकायत थी। सिपाही फिरदौस ने जांच के नाम पर रिश्वत में लैपटाॅप की मांग की थी। जांच में मामला सही पाया गया।