ब्रेकिंगराज्य

रिस रहा था एलपीजी, चार्जिंग पर लगा था मोबाइल, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दम्पति की मौत

भोपाल : आरडी मेमोरियल कॉलेज में काम करने वाले दंपती की आग से झुलसने के कारण शुक्रवार सुबह मौत हो गई। कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर में हुए हादसे से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था। मच्छर मारने के लिए उन्होंने कमरे में स्प्रे भी किया था। एलपीजी गैस और स्प्रे की गंध से ज्यादा रिसाव का अंदाजा नहीं लग सका। तभी उन्होंने मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए सॉकेट में लगाया, जिसमें हुई स्पार्किंग से आग लग गई। मूलत: दतिया निवासी 26 वर्षीय प्रीतम पाल रातीबड़ स्थित आरडी मेमोरियल कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर में 23 वर्षीय पत्नी ऊषा के साथ रहते थे। दोनों की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। ऊषा नर्सिंग की पढ़ाई करने के साथ-साथ इसी कॉलेज में कम्प्यूटर ऑपरेटर भी थीं। ऊषा के चचेरे भाई घनश्याम पाल ने बताया कि हादसे के बाद परिवार की ऊषा व प्रीतम से बात हुई थी। दोनों ने बताया था कि 18 मार्च की रात 10 बजे खाने के बाद ऊषा किचन में चाय बनाने लगी। मच्छर ज्यादा होने से प्रीतम ने कमरे में स्प्रे छिड़क दिया। एलपीजी सिलेंडर की नॉब ठीक से बंद नहीं हुई तो गैस रिसाव होने लगा। पता चलते ही ऊषा ने नॉब दोबारा बंद की, लेकिन वह शायद पूरी तरह बंद नहीं हो सका था। इसके बाद दोनों ने चाय पी और ऊषा सो गई, जबकि प्रीतम अपना मोबाइल फोन ऑपरेट करते रहे। कमरे में स्प्रे छिड़के जाने के कारण उन्हें ज्यादा गैस रिसाव की गंध नहीं आ सकी। इसी बीच प्रीतम के मोबाइल फोन की बैटरी लो हो गई। फोन चार्जिंग पर लगाकर वे भी सो गए। कुछ देर बाद सॉकिट में स्पार्किंग से एक कमरे के इस मकान में आग लग गई। दंपती की नींद खुली और दोनों बाथरूम की ओर भागे। आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ गया। इस बीच आग पहले गद्दे में फिर दोनों के कपड़ों में लग चुकी थी। इस आग से प्रीतम 75% जबकि ऊषा 95% तक झुलस गई। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। कुछ देर की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। दंपती बाथरूम के पास बुरी तरह झुलसी हालत में बेसुध पड़े थे। दम्पति की मृत्यु पूर्व बयान हुए हैं। इस दौरान गैस रिसाव होने की बात तो सामने आई है, लेकिन कमरे में कोई स्प्रे छिड़के जाने से जुड़ा बयान उन्होंने नहीं दिया है। पता चला है कि दोनों ने परिवार के सदस्यों को ये बात बताई थी। फिलहाल मर्ग कायम कर हादसे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button