फीचर्ड
रीता बहुगुणा जोशी ने ज्वाइन की BJP, कांग्रेस को लगेेगा बड़ा झटका


लखनऊ कैंट से विधायक थीं रीता
– रीता जोशी लखनऊ कैंट से विधायक थीं। कहा जा रहा है कि बीजेपी भी उन्हें लखनऊ कैंट से अपना कैंडिडेट बना सकती है।
– बता दें, इसी सीट से सपा ने मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को अपना कैंडिडेट बनाया है।
पहले किया था इनकार
– बता दें, कुछ दिनों पहले से इस बात की चर्चा हो रही थी कि रीता बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।
– इस मामले में जब dainikbhaskar.com की ओर से रीता जोशी से बात करने की कोशिश की गई थी तो उनके असिस्टेंट ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है।
– साथ ही ये भी कहा था कि यह सब अफवाह है और रीता जी को बदनाम करने की साजिश है।
– वहीं, जब रीता जोशी के बेटे मयंक जोशी से बात की गई तो उन्होंने फोन पर कहा था- नो कमेंट्स।