रीता बहुगुणा जोशी ने 200 परिवारों को बांटे आवास, विस्थापितों में हर्ष
लखनऊ : महिला कल्याण व परिवार कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने रेलवे की भूमि से आवासों के हटाए जाने से विस्थापित हुए 200 परिवारों को डूडा की परियोजना के तहत आवास आवंटन पत्र प्रदान किए। पुराना किला बाबू बनारसी दास वार्ड स्थित सामुदायिक केन्द्र में आवंटन पत्र प्राप्त कर हर्षित लाभार्थी परिवारों ने प्रदेेश सरकार की योजनाओं में आस्था व्यक्त की। गौरतलब है कि इन परिवारों के आवास हटाए जाने के समय जोशी ने परिवारों के आवास हीन होने पर दु:ख प्रकट करते हुए इन्हें सरकार की उपलब्ध योजनाओं के तहत आवास प्रदान करने के लिए कहा था।
इसी क्रम में रविवार को माल गोदाम, चारबाग के 138, राजीव नगर के 52 एवं अंबेडकर नगर, गढ़ी कनौरा के 10 कुल 200 परिवारों को फैजुल्लागंज ट्रान्जिट हास्टल, हैवतम, मवैया, लौलाई चिनहट में आवास के आवंटन पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई ने बताया कि आवास का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए सर्वे किया गया तथा दो माह के सर्वे के बाद वास्तविक लाभार्थियों को आवास देने की यह सूची बनाई गई। आवास आवंटन पत्र के वितरण के अवसर पर नगर आयुक्त लखनऊ, डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) लखनऊ की परियोजना अधिकारी लाभार्थी, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।