उत्तर प्रदेशलखनऊ

रुकावटों का डटकर करें मुकाबला, हमेशा आगे बढ़ने की सोचें -डी.बी. सिंह

राजर्षि में ‘बजट सत्र-2018 माक पार्लियामेंट एवं परिचर्चा’

वाराणसी : राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी (यूपी कॉलेज परिसर) के सभागार में शनिवार 10 फरवरी को संस्थान के छात्रों द्वारा बजट सत्र 2018 माक पार्लियामेंट एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कालेज के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं राजर्षि जी को माल्यार्पण से हुआ। संस्थान के निर्देशक डा० डी.बी. सिंह ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, ‘आगे बढ़ते रहिए, हमेशा आगे बढ़ने की सोंचे। रुकावटें आयें तो उनका डटकर सामना करिए। समय बचाएं और उनका उपयोग करें।’

इस आयोजन में एम.बी.ए. तथा बी.बी.ए. पाठ्यक्रम के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों ने सत्ता पक्ष तथा विपक्ष का किरदार प्रदर्शित किये। इस आयोजन में कालेज के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अंत में सारे प्रतिभागियों को कालेज के निर्देशक डा० डी.बी. सिंह ने सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रो० आनंद मोहन पाण्डेय ने इस आयोजन का समापन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन डा. विनीता कालरा और प्रीति नायर की देखरेख में संपन्न हुआ।

विजेता प्रतिभागी-

सर्वश्रेष्ठ प्रश्न- प्रकाश केडिया, नंदीनी पांडे
सर्वश्रेष्ठ उत्तर- आरपित रघुवंशी, ऋषभ चौबे
रौलिंग पार्टी स्वपनिल
रघुवंशी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हर्षिता पांडे
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विपक्षी साहब सिंह
घटना के स्टार सितारा जगति सिंह
विशेष योगदान- अनुराग श्रीवास्तव, राजीव पाण्डेय

Related Articles

Back to top button