टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

रूटीन अभ्यास के दौरान जवान की मौत के बाद सेना में आक्रोश

एजेंसी/112306-indian-army-mutinyनई दिल्ली: भारतीय सेना की एक इंफैन्ट्री यूनिट में असंतोष की खबर आई है। रूटीन अभ्यास के दौरान जवान की मौत के बाद यूनिक के जवानों में भावनात्मक आक्रोश पैदा हो गया। हालांकि सेना के टॉप अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।

खबर आई थी कि नॉर्थ ईस्ट में एक इंफैन्ट्री यूनिट के जवानों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। रिपोर्ट यह भी है कि जवान की मौत के बाद अधिकारियों और जवानों के बीच हाथापाई भी हुई। शीर्ष सेना के अधिकारी के हवाले से ANI ने कहा कि सेना के जवान की मौत बाद कुछ जवान भावुक हो गए और प्रदर्शन किया। उनमें कुछ बहुत ज्यादा गुस्से में थे जिनसे हल्की हाथापाई हुई लेकिन गंभीर रूप से कोई घायल नहीं हुआ।
 
अधिकारी ने कहा, मृत जवान ने पैदल मार्च से पहले सीने में दर्द की शिकायत की थी उसके बाद मेडिकल ऑफिसर ने जांच किया और उस ट्रेनिंग के लिए फिट घोषित कर दिया। हालांकि वह जवान थोड़ी देर बाद गिर गया और उसकी मौत हो गई। साथ ही अधिकारी ने कहा, इस मामले की जांच चल रही है। आर्मी हेडक्वॉर्टर ने इस घटना की जांच के आदेश पहले ही दे चुका है। 
 

Related Articles

Back to top button