राज्यराष्ट्रीय

रूटीन हो गया है श्रीनगर में प्रदर्शन और पाक झंडे लहराना

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
kamhsrinagar-1-llजम्मू कश्मीर: श्रीनगर में जामिया मस्जिद और शहर के भीतरी हिस्से जुम्मे के दिन बहुत ही नाजुक स्थिति के होते हैं। कोई जुम्मा ऐसा नहीं जाता जब श्रीनगर में पाक के झंडे न लहराए जाए और प्रदर्शन न हों। अब तो आईएस के झंडे भी एक रूटीन होते जा रहे हैं। शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ। प्रदर्शनकारी जुमे की नमाज के बाद सडक़ों पर उतर आए और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। अधिकारियों ने बताया कि झड़प उस समय शुरु हुयी जब युवाओं के समूह नौहट्टा में जामिया मस्जिद के बाहर मुख्य सडक़ पर एकत्र हुए और भाजपा के एक झंडे में आग लगा दी। युवकों में से कुछ ने नकाब पहन रखे थे। उनके हाथों में पाकिस्तानी झंडे और आपत्तिजनक पोस्टर थे। अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियिरिंग छात्र गौहर अहमद डार की शनिवार को प्रदर्शन के दौरान हुयी मौत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवकों ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर पथराव किया।
उन्होंने बताया कि इसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने आंसूगैस के गोले दागे और दौनों पक्षों के बीच झड़प हुयीण् इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बाद में यह झड़प आसपास के इलाकों गोजवारा, नक्शबंद साहिब और सराफ कदल में फैल गयी। शहर के जैनाकोटे इलाके के निवासी डार को पिछले शनिवार को उसके घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान आंसू गैस का गोला लग गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शहर में एक रैली को संबोधित किया था और राज्य के विकास के लिए 80000 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने डार की मौत के विरोध में जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस बीच झड़प के दौरान बैंक की ओर जा रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। प्रत्येक्षदर्शियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलो के बीच चल रही झडप के दौरान पुलिस ने राजौरी कदल इलाके में जम्मू कश्मीर बैंक के बाहर युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि युवक पत्थरबाजों का हिस्सा था। गिरफतार युवक की पहचान नही हो पाई है।

Related Articles

Back to top button