दस्तक टाइम्स/एजेंसी- आज रूप चौदस है। इसे नरक चौदस भी कहते हैं। प्राचीन काल से इस दिन हल्दी, बेसन और आटा मिला कर उबटन बनाया जाता था, जिसे महिला-पुरुष दोनों स्नान से पहले अपने शरीर पर लगाते थे। दूध में इत्र और गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां डालकर नहाया जाता था। मगर अब समय बदल गया है और लोग ब्यूटी पार्लरों में जाकर नई-नई तकनीक से स्किन ब्राइटनिंग करवाते हैं। समय इतना बदल रहा है कि अब सदा युवा बने रहने के तमाम रास्ते अपनाए जा रहे हैं।
रूप चौदस पांच दिन दीवाली पर्व के दूसरे दिन आने वाला त्यौहार है। इसे इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि दीवाली पर घरों में पुताई और साफ-सफाई होती है। काम करते-करते काया भी धूमिल पड़ जाती है। इसलिए रूप चौदस पर लोग शारीरिक सुंदरता को निखारने का काम करते हैं, ताकि दीवाली वाले दिन वे दमकते हुए मां लक्ष्मी की पूजा करें। यह बात तो केवल एक दिन की हो रही है, मगर अब लंबे समय तक युवा बने रहने के लिए पूरे साल महिला व पुरुष मेहनत करते हैं। एक डाइट प्लान तैयार कर उसके मुताबिक लाइफस्टाइल अपनाते हैं, जिससे उनकी जिन्दगी का हर दिन रूप चौदस बन जाए।
फल और हरी सब्जियों का उपयोग
जवां बने रहने के लिए हरी सब्जियों और फलों का इस्तेमाल किया जाता है। एक डाइट प्लान के मुताबिक भोजन में कार्बोहाइड्रेट 40-50%, प्रोटीन 30% एवं फैट 20-30 प्रतिशत एंटी एंजिंग पैकेज कहलाता है, जिसका पालन ज्यादातर लोग लंबे समय तक युवा बने रहने के लिए कर रहे हैं।
Other ways: तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन, हार्मोन ट्रीटमेंट भी करवा रहे, युवा बने रहने सर्जरी करवाना, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बड़ा व्यापार
तनाव से बचने मेडिटेशन
बदलते माहौल में आदमी चाहे किसी भी उम्र का क्यों न हो वह किसी न किसी कारण से स्ट्रेस में रहता ही है। स्ट्रेस फ्री होने का सबसे बेहतर उपाय मेडिटेशन है। मेडिटेशन से ब्रेन में एल्फा वेव उत्पन्न होती हैं। रोजाना 20 मिनट की एल्फा वेव सारे शरीर पर एंटी एजिंग प्रभाव डालती है। रोजाना 30 मिनट तक तेज वॉकिंग या फिर 20 मिनट जॉगिंग भी बॉडी के लिए फायदेमंद होती है। वहीं योगा में ऑक्सी योगा एक ऐसी तकनीक है जो बॉडी की फिटनेस और वातावरण से ऑक्सीजन लेने की क्षमता बढाती है।
हार्मोन ट्रीटमेंट भी करवा रहे
40 की उम्र से अधिक की महिलाएं युवा बने रहने के लिए हार्मोनल ट्रीटमेंट ले रही हैं। ये हार्मोन एंटी एजिंग को बढ़ा देते हैं। वैज्ञानिक तकनीक में एचसीजी, ऑक्सीटोसिन एवं फीमेल हार्मोन का उपयोग एंटी एजिंग के तौर पर किया जा रहा है। इसके अलावा अपने अाप को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, काेलेस्ट्राॅल, हृदय रोग आदि से बचाकर रखना या बचे रहने के उपाय करना भी फिजिकली हेल्दी और यंग बनाता है।
सर्जरी
जवां दिखने की चाहत में झड़ते बालों को रोकनेके लिए हेयर ट्रांसप्लांट, नकली दांतों के ट्रांसप्लांट, झुर्रियों को मिटाने की सर्जरी, बोटोक्स इंजेक्शन द्वारा झुर्रियों का इलाज चेहरे पर फिलर लगाकर उम्र के बदलावों को छुपाना तथा सर्जरी द्वारा फैट निकालकर लाइपोसक्शन द्वारा बॉडी को सुडौल बनाने जैसी प्रक्रियाएं आम होती जा रही हैं। भोजन संतुलित न होने पर विटामिन डी, विटामिन बी-12 एवं आयरन की कमी होने पर सप्लीमेंट के तौर पर लेने की सलाह डॉक्टर्स देते हैं।
सर्जरी
जवां दिखने की चाहत में झड़ते बालों को रोकनेके लिए हेयर ट्रांसप्लांट, नकली दांतों के ट्रांसप्लांट, झुर्रियों को मिटाने की सर्जरी, बोटोक्स इंजेक्शन द्वारा झुर्रियों का इलाज चेहरे पर फिलर लगाकर उम्र के बदलावों को छुपाना तथा सर्जरी द्वारा फैट निकालकर लाइपोसक्शन द्वारा बॉडी को सुडौल बनाने जैसी प्रक्रियाएं आम होती जा रही हैं। भोजन संतुलित न होने पर विटामिन डी, विटामिन बी-12 एवं आयरन की कमी होने पर सप्लीमेंट के तौर पर लेने की सलाह डॉक्टर्स देते हैं।