देहरादून : फर्जी आईएएस प्रकरण की तह तक जाने के लिए पुलिस रूबी को रिमांड पर लेकर मामले में अब तक सामने आ चुके घटनास्थलों पर जांच के लिए ले जाएगी। इस दौरान पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगने की उम्मीद है। रूबी की कहानी में अब तक आधा दर्जन शहर अहम मोड़ के रूप में सामने आए हैं। इसलिए पुलिस पूरी कहानी के तार जोड़ने के लिए रूबी को लेकर इन स्थानों पर खोजबीन करने के लिए जाने की तैयारी कर रही है। इसमें सबसे अहम है नैनीताल। रूबी ने दावा किया था कि वो एटीआई नैनीताल में भी प्रशिक्षण ले चुकी है, इसलिए नैनीताल इस जांच में अहम साबित हो सकता है। साथ ही रूबी ने सौरभ जैन से पहली मुलाकात दिल्ली में होने की जानकारी दी थी, इसलिए दिल्ली के ठिकानों और संबंधों की पड़ताल भी जांच दल के लिए जरूरी है।
मसूरी में ही रूबी एलबीएस के अलावा भी कई अन्य ठिकानों पर भी रह चुकी है, इसलिए इन ठिकानों पर रूबी ने क्या किया, किस किस से मुलाकात की यह जानना भी पुलिस की प्राथमिकता में है। रूबी अब चूंकि फर्जी आर्ड कार्ड खुद बनाने का दावा कर चुकी है, इसलिए यह कार्ड उसने कहां बनाया यह भी जांच का विषय होगा। इस प्रकार राष्ट्रपति दौरे के दौरान रूबी द्वारा तैयार अधिकारिक ड्रेस उसे किसने दी, अगर उसने सिलवाई तो कहां से सिलवाई यह जानना भी पुलिस के लिए बेहद अहम हो चला है। इसके साथ ही रूबी के मुजफ्फरनगर स्थित मायका और भट्टा पारसौल (गौतमबुद्ध नगर) में भी छानबीन करना पुलिस के लिए अहम हो गया है।