अजब-गजब

रूम की सफाई करते समय रूम में मिला कुछ ऐसा जिसे देख आंखें चौंक गई…

इस संसार में विचित्र विचित्र प्राणी रहते है और अनेको प्रकार के किस्से सुनने को भी मिलते है! आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेगे! विजयवाडा में रहने वाले नरेश की पत्नी का निशा है और वह पढ़ी लिखी भी है जब अपने घर की सफाई कर रही थी तो उसे कमरे में कुछ ऐसी चीज मिली जिसे देखकर वह चौंक गई! उसे अपने घर में सफाई के दौरान कुछ कागजात मिले जब उन कागजात को खोल कर देखा तो बहुत हैरान हो गई!

उसने देखा कि वह कागजात उसके पति के और भी दो शादियों के है जिसे देखकर वह हैरान हो गई! नरेश की उससे पहले दो शादियाँ और हो चुकी है और उसने किसी को भनक भी नहीं पड़ने दी और वह एक हफ्ता एक पत्नी के साथ और दूसरा हफ्ता दूसरी पत्नी के साथ बिताता था! नरेश एक सरकारी दफतर में काम करता था नरेश के परिवार वालो को भी इस बात की जानकारी नहीं थी! जब पहली पत्नी निशा ने पुलिस में कम्प्लेन लिखाई और उसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा नरेश एक दो नहीं बल्की 6 शादियां की थी!

वह एक बीबी से कहकर जाता काम से बाहर जा रहा ह और फिर दूसरी बीबी के साथ रहता था उसने सभी बीबियो से शादी दहेज़ न दे पाने के कारण की थी क्यों कि वह सभी बहुत ही गरीब थे और वह उन सब की सभी जरुरतो को पूरा भी करता था! वह सभी पत्नियां ऐसे परिवार से थी जहाँ उन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता था! इसी कारण उन लडकियों के माँ बाप ने उनकी शादी भी कर दी थी!

Related Articles

Back to top button