अन्तर्राष्ट्रीय

रूसी सामरिक मिसाइलों की तैनाती से अमेरिका चिंतित

pornवाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका ने देश की पश्चिमी सीमा पर रूस की ओर से की गई मिसाइलों की तैनाती पर चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने सोमवार को रूस से विस्तारीकरण का कदम न उठाने आग्रह किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक  अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा  ‘‘हमने रूस को कलिनिन्ग्राद में इस्कंदर मिसाइलों की तैनाती पर पड़ोसी देशों की चिंता से अवगत करा दिया है। हमने मास्को से अस्थिरता पैदा करने वाले कदम न उठाने का आग्रह किया है।’’ रूस ने सोमवार को नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) देशों की सीमा पर इस्कंदर-एम मिसाइलें तैनात करने की पुष्टि की थी  लेकिन रूस का कहना है कि यह तैनाती अंतर्राष्ट्रीय समझौतों का उल्लंघन नहीं है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंको के हवाले से कहा पश्चिमी सैन्य जिलों में इस्कंदर मिसाइलों की तैनाती किसी भी अंतर्राष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन नहीं करती।’’ गौरतलब है कि वर्ष 2०11 में रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी दी थी कि रूस कलिनिन्ग्राद और दक्षिणी क्रासनोदर क्षेत्र में इस्कंदर मिसाइलों की तैनाती करेगा।

Related Articles

Back to top button