अन्तर्राष्ट्रीय

रूस और अमेरिका ने सीरिया में संघर्षविराम का किया स्वागत

एजेंसी/ 104750-104649-john-kerry-us-foreign-ministry-isi-pakistani-intelligence-agency (1)मॉस्को: रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव और अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीरिया में संघर्ष विराम का स्वागत किया है और दोनों ने अपनी सेनाओं के बीच सहयोग के जरिए इसे बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। यह जानकारी रूस के विदेश मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने कल एक बयान में कहा कि फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने सीरिया में संघषर्विराम लागू किये जाने का स्वागत किया। 

मॉस्को ने कहा, ‘उन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय सीरिया सहायता समूह (आईएसएसजी) के ढांचे में शांति को लेकर बातचीत की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने पर चर्चा की।’ बयान में कहा गया है कि लावरोव और केरी ने इसे (संघषर्विराम) को पूरी तरह लागू करने के विकल्पों पर चर्चा की जिसमें रूस और अमेरिका की सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने की बात भी शामिल थी। विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि केरी ने आईएसएसजी के सदस्यों के बीच रचनात्मक जुड़ाव का स्वागत किया। संघषर्विराम की शुरुआत शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार आधी रात को (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे) हो गई थी। पांच साल से युद्धरत सीरिया में अब तक 2.7 जानें जा चुकी हैं और सीरिया की आधी से ज्यादा जनसंख्या विस्थापित हो चुकी है। इन पांच साल में यह पहला बड़ा संघषर्विराम है।

Related Articles

Back to top button