रेडी गो में होंगे आकर्षक फीचर्स
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/DatsunhatchbackRedi-Go_57e8e9db75db5.jpg)
29 सितंबर को डैटसन की हैचबैक कर रेडी गो के स्पोर्ट एडिशन लॉन्च होने जा रहे है. यह एडिशन लिमिटेड होंगे. खबरों की माने तो इस लॉन्चिंग इवेन्ट में रियो ओलम्पिक में मैडल जित चुकी पहलवान साक्षी मालिक मौजूद रहेगी. हालाँकि इस गाडी के बारे में ज्यादा जानकारी तो हासिल नहीं हूँ है पर खबरों की माने तो इस गाडी में कॉस्मेटिक बदलाव किये गए है.
इसमें बोनट और डोर पर ब्लेक कलर का यूज किया गया हैस साथ ही इसके ग्रिल और व्हील कवर पर बॉडी कलर पेंट इफेक्ट दिखाई देगा.
इस कार में 53 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देने वाला 799सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है. साथ ही 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस इंजन मिलता है. इस कार ने 2-DIN ऑडियो सिस्टम,ड्राइवर साइड एयरबैग और डीआरएल जैसे आकर्षक फीचर्स भी दिए गए है.
शानदार फीचर वाली ब्रियो इस साल हो सकती है लॉन्च
नए कलर वेरिएंट के साथ आई TVS स्टार सिटी और स्पोर्ट्स