मनोरंजन
रेड कार्पेट पर एक साथ उतरे सलमान-कटरीना, लेकिन ‘नागिन’ ने लूट ली सारी महफिल

2018 बस खत्म होने को है और इस साल की सबसे बहतरीन रह चुकी फिल्मों और उनमे काम कर चुके लोगों का जश्न मनाने का मौसम शुरू हो गया है। इस साल स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स ने की है उनकी प्रशंसा करने की शुरुआत। मुंबई में रविवार को हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2018 में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरे। बता दें अवॉर्ड शो में सबकी नजरें सलमान और कटरीना पर टिकीं रहीं। जानिए, किस-किस ने बिखेरे जलवे…
कटरीना रेड कार्पेट पर शाइनिंग व्हाइट कलर की ड्रेस पहन कर उतरी। कटरीना अपनी इस डिजाइनर ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। वहीं बॉलीवुड के दंबग सलमान खान भी इस दौरान बेहद ही डेशिंग अंदाज में नजर आए। सुपर स्टार सलमान खान जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंचे तो लोग सभी को भूलकर सलमान पर फ्लैश करने लगे। रेड कार्पेट की सारी रोशनी सलमान और कटरीना के नाम रही। इस दौरान दौरान दोनों से एक साथ एंट्री की।

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल दीपिका और रणवीर रेड कार्पेट पर एक दूसरे का हाथ थामें नजर आए। वहीं दीपवीर की एंट्री ने लूट लिया सभी का दिल, और मानों दीपिका भी नहीं रह पाईं रणवीर के अनोखे स्टाइल से अछूती। जहां रणवीर हमेशा की तरह अपने कलरफुल अंदाज़ में नज़र आए तो वहीं दीपिका ने भी अपनी अनोखी काली ड्रैस में आकर करदिया सभी को दीवाना। बता दें रणवीर सिंह अपने अनोखे ड्रेसिंग सेन्स के लिए जाने जाते हैं।
बता दें टीवी एक्ट्रेस मौनी राय की खूबसूरती के चर्चे भी कुछ कम नहीं हैं। वह अक्सर अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस के लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। मौनी भी इस शो का हिस्सा रहीं। मॉनी गोल्डन और सिल्पर कलर का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं तो उनके इस लुक ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया। बता दें शो हो बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। अवॉर्ड शो में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, टाइगर श्रॉफ, ईशान खट्टर जैसे सितारों ने जनकर धमाल मचाया। वहीं जैकलीन फर्नाडिस पिंक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
आपको बतादें कि यह पच्चीसवा स्टार स्क्रीन अवॉर्ड इवेंट था, जिसमे इस साल के बैस्ट परफॉर्मर्स को उनके काम के लिए सराहा गया और अवॉर्ड्स दिए गए। इस साल के बैस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी के किरदार लिए और इस साल की बैस्ट फीमेल एक्टर रहीं आलिया भट्ट अपनी फिल्म राज़ी को लेकर। शबाना आज़मी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया तो वहीं इस साल की बैस्ट फिल्म रही स्त्री।