उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंगराज्य

रेड लाइट जम्प करने पर तीन महीने के लिए निरस्त होगा लाइसेंस


नोएडा : गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब सख्ती बरतने जा रही है। इस नियम के उल्लंघन पर तीन माह के लिए डीएल निरस्त करने की कार्रवाई करेगी। सोमवार से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि रेड लाइट आन होने के बावजूद कुछ लापरवाह चालक आड़े-तिरछे से गाड़ी पास करने की कोशिश करते हैं, जबकि व्यस्त चौक होने से ही यहां ट्रैफिक लाइट लगाई गई है, ताकि वाहन आसानी से पास हो सकें। अब इस लापरवाही पर सीधा चालक का डीएल जब्त होगा। 3 माह तक लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। कार्रवाई से रेड लाइट जंप करने पर हो रहे हादसों में भी कमी आएगी।

वहीं अगर कोई भी व्यक्ति ड्रंक एंड ड्राइ¨वग, मोबाइल उपयोग और ओवर स्पी¨डग के नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि आटो और ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक में निर्देशित किया गया कि ऑटो में दो और ई-रिक्शा में तीन से अधिक सवारी नहीं बैठाई जाएं। वहीं चार पहिया वाहन चार सवारियां ही बैठाई जा सकेगी। यातायात नियम का पालन कराने के लिए 125 स्थान तय किए गए हैं। इन चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस सख्ती से शारीरिक दूरी का पालन कराएगी।

 

Related Articles

Back to top button