ज्ञान भंडार

रेत से भरे डंपर ने सड़क किनारे बैठे युवक को कुचला, मौके पर मौत

jbl_acci_2015104_18332_04_10_2015जबलपुर। बेलखेड़ा थाना के रेत नाका पर अपने दोस्तों के साथ बैठे एक युवक को रेत से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कूड़ाघाट से रेत लेकर आ रहे एक डंपर ने रेत नाका के समीप सड़क किनारे दोस्तों के साथ बैठे मनोज कुमार जैन (45) को कुचल दिया। जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर क्रमांक एमपी 20 जीए 2484 के चालक के विरुद्घ मामला दर्ज कर लिया है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button