उत्तर प्रदेशराज्य

रेप के आरोपी की लॉकअप में मौत के बाद यूपी के 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

हमीरपुर: मौदाहा कोतवाली थाने की लॉकअप में दुष्कर्म के एक आरोपी द्वारा कथित तौर पर खुदकुशी करने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एक पुलिस उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबल, जो प्रथम ²ष्टया दोषी पाए गए थे, उनको निलंबित कर दिया गया है।

एसपी ने बताया कि महोबा जिले के खंडुआ गांव निवासी संजय ने मंगलवार रात मौदाहा कोतवाली के लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसपी ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में उस व्यक्ति को हिरासत में लिया था।

एसपी ने बताया कि प्रथम ²ष्टया दोषी पाए गए एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और दो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हमीरपुर को सौंप दी गई है।

मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button