दिल्लीराज्य

रेप के बाद निर्वस्‍त्र लड़की को चौथी मंजिल से फेंका, चिल्लाने की आवाज सुन पहुंचे लोग

बेगमपुर इलाके में दिल्ली को शर्मसार करने वाली और एक घटना सामने आयी है। एक युवक ने 20 साल की युवती से रेप करने के बाद उसे नग्न अवस्था में मकान की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो एक युवक को भागता देख पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बेगमपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल के मुताबिक आरोपी की पहचान रामा विहार निवासी दीपक के रूप में हुई है।

रेप के बाद निर्वस्‍त्र लड़की को चौथी मंजिल से फेंका, चिल्लाने की आवाज सुन पहुंचे लोगनग्न अवस्‍था में लहूलुहान पड़ी थी वह

पांच सितारा होटल में काम करता है। शुक्रवार रात करीब दो बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। रामा विहार डी ब्लॉक के एक निर्माणाधीन चार मंजिला मकान के नीचे पुलिस ने एक युवती को नग्न अवस्था में लहूलुहान पड़ा देखा।

पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से खून से सनी युवती के टीशर्ट व ईंट को अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस को मौके पर दो युवक-युवती मिले। उसने युवती को पहचानने की बात कही। उन लोगों ने पुलिस को बताया कि युवती उसकी दोस्त है।

उनके माध्यम से ही पीड़िता दीपक से मिली थी। बृहस्पतिवार को दीपक ने सभी दोस्तों के साथ एक ही बुलेट पर सवार होकर कनॉट प्लेस घुमने का प्रोग्राम बनाया। रास्ते में चेकिंग होने की वजह से पुलिस ने उसकी बुलेट जब्त कर ली।

जख्मी हालत में पड़ी थी लड़की

उसके बाद सभी वापस ऑटो में बैठकर बेगमपुर जाने लगे। रामा विहार के पास दीपक ने अपनी कार लाकर सभी को पहुंचाने की बात कही और युवती को अपने साथ ले गया। लेकिन काफी देर होने पर युवक-युवती दीपक व अपनी दोस्त की तलाश करने लगे।
​इसी दौरान उन लोगों ने पुलिस को देखा और वहां उसकी दोस्त जख्मी हालत में पड़ी थी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने दीपक की तलाश शुरू कर दी और शनिवार तड़के उसे गिरफ्तार कर लिया।  
 
 

Related Articles

Back to top button