अपराध

रेप के बाद महिला की हत्या जिसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट से निकली ऐसी चीजें, जिसे देख पुलिस और डॉक्टर की भी रूह काँप गयी

आज के वक्त हमारे समाज में आये दिन नजाने कितनी घटनाए सामने आती रहती है | इन घटनाओ में कई सारी ऐसी होती है जिनसे न सिर्फ हमारा समाज खराब और कलंकित होता है बल्कि समाज के कई वर्गो तक काफी बुरे संदेश पहुंचते है | और सरकार चाहकर भी इनपर रोक नही लगा पाती | इनके मुख्य कारण है वो लोग जिन्हें सिर्फ खुद से मतलब रहता है अन्य किसी से नही | और ऐसे ही लोग इन शर्मनाक कार्यो को अंजाम देते है |

ये बात तो हम सभी जानते है के अभी हाल ही में बलात्काेर के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिला है | और इन्ही को ध्यान में रखते हुए मध्य-प्रदेश की सरकार ने बलात्कारियों के खिलाफ फांसी का प्रावधान जारी किया है । पर इतने प्रयासों के बाद भी इसके बावजूद महिलाओं के साथ हैवानियत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ ही वक्त पहले अभी हैवानियत का एक ऐसा ही संगान मामला सामना आया है |

बताया जा रह है के यह मामला भोपाल राज्य के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के प्रगति नगर की है। जहा कि एक महिला की नग्न लाश कमरे से बरामद हुई है और महिला का शरीर बुरी तरह से कट-फटा हुआ था और शरीर से बुरी तरह से गंध आ रही थी | पीडिता की मेडिकल और फोरेंसिक टेस्ट्स के बाद उनके प्राइवेट पार्ट से बीयर की बोतल मिली है। जानकारी के अनुसार महिला की मृत्यु अधिक नही तो कम-से-कम तीन दिनो पहले ही को चुकी थी , लेकिन महिला के शव को 17 मई यानि गुरुवार के दिन आरोपी के घर से बरामद किया गया |

जानकारी के लिए बता दे पीडिता महिला शहर के आशोक नगर इलाके में एक अन्य व्यभक्ति के साथ रहती थी और ये दोनों ही दिहाड़ी मजदूर थे। पोस्टामार्टम रिपोर्ट के अनुसार, महिला के साथ पहले रेप किया गया और उसके बाद बीयर की बोतल व सॉफ्ट ड्रिंक के केन से उसपर हमला किया गया। डॉक्टिरों के मुताबिक, ये दोनों वस्तुरएं महिला के प्राइवेट पार्ट से बरामद किए गए हैं। उनके सिर पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। डॉक्ट रों को संदेह है कि आरोपी ने महिला के सिर को दीवाल पर दे मारी होगी।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ये बात सामने आई है की , इस जघन्य घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित महिला के साथ रहने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने 17 मई को उसे ढूढ़ कर गिरफ्तार कर लिया और वही पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि जिस वक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया था उस वक्त आरोपी नशे की हालत में था।

पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ किया तो उसने ये बात बताई की पीड़ित महिला उसकी चौथी पत्नी थी इसके अलावा उसने पुलिस को ये भी बताया की उसकी पहली दो पत्नियों ने उसे छोड़ दिया था जबकि तीसरी की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी थी और ये उसकी चौथी पत्नी थी |वही इनके पड़ोसियों का कहना है की आरोपी को पीड़ित महिला का एक पड़ोसी के साथ संबंध होने का संदेह था। और इस घटना के बाद वह पड़ोसी भी गायब बताया जा रहा है।

बता दे पुलिस को इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने ही दी थी क्योंकि उन्हें संदेह था क्योकि तीन दिन से लाश कमरे में पड़ी रहने की वजह से काफी दुर्गन्ध भी आसपास फ़ैल चुकी थी जिससे पड़ोसियों को संदेह होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा था जहाँ महिला की लाश इस हालत में मिली है

Related Articles

Back to top button