ज्ञान भंडार
रेप पीड़ित छात्रा ने जन्मा बच्चा, टीचर से मैच हुआ शिशु का डीएनए
एजेंसी/ हिमाचल के सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुराचार मामले में आरोपी शिक्षक का डीएनए नवजात शिशु के साथ मैच हो गया है।
मामले से जुड़े आईओ एवं एसएचओ रेणुका देवानंद गुलेरिया ने नवजात शिशु का डीएनए पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि आरोपी शिक्षक ने ही पीड़िता के साथ दुराचार किया था।
बीती 9 मई को दुराचार की शिकार हुई नाबालिग स्कूली छात्रा ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था। अगले ही दिन पुलिस ने डीएनए जांच के लिए जुन्गा स्थित विशेष प्रयोगशाला में भेज दिया था। इसकी जांच रिपोर्ट पुलिस को मंगलवार को ही प्राप्त हुई है।
इसमें डीएनए रिपोर्ट को पॉजिटिव करार दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में अगली कार्रवाई को अंजाम देगी। आरोपी शिक्षक अभी न्यायिक हिरासत में है। पीड़ित नाबालिग और नवजात बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
बीती एक अप्रैल को छात्रा के अभिभावकों ने रेणुका थाने में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। दुराचार की शिकार नाबालिग छात्रा को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस की सुरक्षा दी गई थी। छात्रा को पांच मई को नाहन अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां छात्रा ने 9 मई को एक शिशु को जन्म दिया था।