पर्यटन

रेलवे का कॉम्बो ऑफर- ‘दक्षिण के मंदिरों में पुण्य कमाने के साथ कीजिए गोवा की सैर’

नई दिल्ली (3 अक्टूबर) : तीर्थ का पुण्य कमाने के साथ गोवा के प्राकृतिक सौंदर्य का नज़ारा। यदि आप भी ‘एक पंथ, दो काज’ वाला bharat_mediumदेशाटन करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे खान पान और पर्यटन निगम (IRCTC) आपके लिए खास योजना लेकर आया है। भारत दर्शन नाम से ये कॉम्बो ऑफर वाली यात्रा जयपुर से 19 नवंबर को शुरू होकर 1 दिसंबर को जयपुर वापसी से ख़त्म होग।

इस ऑफर के लिए शनिवार से बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रति यात्री 10,790 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।

यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है-

19 नवम्बर- शाम को जयपुर स्टेशन से गोवा के लिए रवानगी।
21 नवम्बर- गोवा पहुंचने के बाद रात्रि विश्राम
22 नवंबर- उत्तरी व दक्षिणी गोवा की सैर। इस दिन शाम को ट्रेन से एर्णाकुलम केरल के लिए रवानगी।
23 नवम्बर- एर्णाकुलम पहुंचने के बाद चाइनीज फिशिंग नेट और अलपूजा बैकवॉटर का आनंद। रात त्रिवेन्द्रमपुरम के लिए रवानगी
24 नवम्बर- पद्मनाभ मंदिर दर्शन और कोवलम तट घुमाने के बाद इसी दिन कन्याकुमारी के लिए प्रस्थान
26 नवम्बर- ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी
27 नवम्बर- तिरुपति बालाजी के दर्शन
28 नवम्बरः ट्रेन तिरूपति से रवाना होकर 1 दिसम्बर को जयपुर स्टेशन पहुंच जाएगी।

13 दिन के इस सफर में आपके रहने-खाने जैसी जरूरत की हर व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।

 
 
 

Related Articles

Back to top button