नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेल को एक अप्रैल से 3० अक्टूबर के बीच कमोडिटी ढुलाई से 51 188.72 करोड़ रुपये की आय हुई जो एक साल पहले समान अवधि में हुई 47 ०45.०9 करोड़ रुपये से 8.81 फीसदी अधिक है। यह जानकारी सरकार ने सोमवार को दी। आलोच्य अवधि में रेलवे ने 59.325 करोड़ टन कमोडिटी की ढुलाई की जो एक साल पहले समान अवधि में हुई 56.527 करोड़ टन ढुलाई से 4.95 फीसदी अधिक है। यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक अकेले अक्टूबर महीने में रेलवे को इस मद में 7 73०.94 करोड़ रुपये की आय हुई। इसमें से 3 174.53 करोड़ रुपये की आय कोयले की ढुलाई से 783.13 करोड़ रुपये की आय निर्यात और इस्पात कारखाने के लिए लौह अयस्क की ढुलाई से हुई। 736.०6 करोड़ रुपये की आय सीमेंट 623.84 करोड़ रुपये की आय खाद्यान्न 488.96 करोड़ रुपये की आय ऊर्वरक और 469.85 करोड़ रुपये की आय पेट्रोलियम तेल तथा ल्यूब्रिकेंट की ढुलाई से हुई। 491.23 करोड़ रुपये की आय पिग आयरन और फिनिश्ड स्टील 14०.54 करोड़ रुपये की आय लौह अयस्क को छोड़कर इस्पात संयंत्र में काम आने वाले अन्य कच्चे मालों 357.51 करोड़ रुपये की आय कंटेनर सेवा और 465.29 करोड़ रुपये की आय अन्य वस्तुओं की ढुलाई से हुई।