व्यापार

रेलवे की जानकारियों के लिए नया ऐप रेलयात्री पेश

indian railनई दिल्ली। तकनीक प्लेटफार्म बनाने वाली कंपनी रेलयात्रीडाट इन ने भारतीय रेल परिचालन, समय सारिणी, जीपीएस ट्रेन लोकेटर, पीएनआर स्थिति, सीट उपलब्धता जैसी अनेक विशेषताओं वाला मोबाइल ऐप रेलयात्री पेश किया है। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इस ऐप के माध्यम से किसी भी ट्रेन की आने-जाने की सूचना, यात्रा के दौरान खाना-पीना अथवा रेलवे स्टेशन से कैब आदि की जानकारी ली जा सकती है। कंपनी ने कैब की सुविधा के लिए विभिन्न वेंडर ट्रैवलखाना, ओलाकैब और ईजीकैब से समझौता किया है। इसके तहत ये वेंडर ऐप के माध्यम से आने वाली पूछताछ पर सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराएंगे। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उत्पाद अधिकारी मनीष राठी ने कहा, ‘‘यह ऐप रेल से संबंधित जानकारियों के लिए बहुत उपयुक्त है। इसके माध्यम से रेल यात्रा करने वाले रेलवे से संबंधित अथवा ठहरने व कैब आदि की जानकारी आसानी से मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button