टॉप न्यूज़
रेलवे की नयी समयसारिणी आज से लागू
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नयी दिल्ली। रेलवे की नयी समयसारिणी आज से लागू हो जाएगी जिसमें दुरंतों ट्रेन सेवा में नये ठहरावों, ट्रेन आरक्षण, तत्काल योजना और धनवापसी के नियम की विस्तत जानकारी होगी। समय सारिणी में इस्तेमाल करने वालों के लिए अनुकूल सुविधाएं हैं जैसे किसी तालिका, रूट मैप, स्टेशनों की सूची, महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच की ट्रेनों, स्टेशन कोड की सूची, ट्रेन के नंबर की सूची और ट्रेन के नामों की सूची को कैसे पढ़ना है। नये टाइम टेबल में पहले से आरक्षण कराने का समय, इंटरनेट के माध्यम से आरक्षण, तत्काल योजना, रिफंड नियम, आपदा प्रबंधन, रेल यात्रा की रियायतें और खानपान से संबंधित सेवाओं के बारे में जानकारी शामिल है।