रेलवे के तत्काल टिकट के शुल्कों में इजाफा, 25 दिसंबर से होगा लागू
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/indian-railways-625_625x300_61450154297.jpg)
नई दिल्ली: यात्रियों से प्राप्त होने वाले राजस्व में सुधार के लक्ष्य के साथ रेलवे ने 25 दिसंबर से तत्काल टिकट के शुल्कों में वृद्धि का फैसला किया है।
रेलवे की अधिसूचना के अनुसार तत्काल कोटा के तहत शयनयान श्रेणी में टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों से 175 रुपये के बजाय 200 रुपये, एसी-थ्री में अधिकतम 350 की जगह 400 और न्यूनतम 250 की जगह 300 रुपये लिए जाएंगे। शयनयान श्रेणी में न्यूनतम तत्काल शुल्क 90 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है। न्यूनतम और अधिकतम शुल्क यात्रा की दूरी पर निर्भर करता है। एसी-टू के यात्रियों को अब न्यूनतम 300 रुपये के स्थान पर 400 रुपये देना होगा, वहीं अधिकतम 400 रुपये की जगह पर 500 रुपये खर्च करना होगा।
एक्जीक्यूटिव श्रेणी में न्यूनतम तत्काल शुल्क को 300 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये, जबकि अधिकतम शुल्क को 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। हालांकि द्वितीय श्रेणी के तत्काल शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह दूरी के आधार पर न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 15 रुपये है। रेलवे के अनुसार, नए किराये के एडजेस्टमेंट के लिए क्रिस (सीआरआईएस) सॉफ्टवेयर में परिवर्तन करेगा।