करिअर
रेलवे ग्रुप डी भर्ती: आवेदकों के लिए बुरी खबर, जान लें ये जानकारी

अगर आपने भी रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, पढ़ लें ये जरुरी खबर। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी के 62907 पदों की परीक्षा के लिए टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी जारी कर दी है। ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी जो 14 दिसंबर तक चलेगी। देश भर से 1.97 करोड़ अभ्यर्थियों के आवेदन आ जाने की वजह से परीक्षा का शेड्यूल काफी लंबा हो गया है।

रविवार से सभी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से उन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि की जानकारी मिल रही है, जिनकी ऑनलाइन परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्तूबर के मध्य होनी है। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थियों के मोबाइल और ई-मेल पर आरआरबी की ओर से मैसेज भेजने का दावा किया गया है। पिछले माह असिस्टेंट लोको पॉयलट (एएलपी) और तक्नीशियन के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा के लिए कई भर्ती बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के सेंटर दूसरे राज्यों में भेज दिए गए थे। इलाहाबाद के तमाम अभ्यर्थियों के तब हिमाचल प्रदेश के सोलन, पंजाब के भटिंडा, जालंधर आदि शहरों में परीक्षा केंद्र बना दिए गए थे।
इससे अभ्यर्थियों को एक हजार से लेकर लगभग दो हजार किमी तक का सफर करना पड़ा था। इस बार भी परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हैं। हालांकि उन्हें बोर्ड की ओर से थोड़ी राहत दी गई है। बोर्ड का दावा है कि इस बार महज दस से 15 फीसदी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र अधिकतम 600 किलोमीटर तक वाले परीक्षा केंद्रों में बनाया गया है। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी ने इसकी पुष्टि की है।
रेलवे ग्रुप डी के 62907 पदों के लिए ऑन लाइन परीक्षा में 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक को शेड्यूल अभी आरआरबी ने जारी किया है। आरआरबी इलाहाबाद की ओर इलाहाबाद, कानपुर, झांसी, ग्वालियर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, रुड़की, मुरादाबाद, हरिद्वार, देहरादून के 41 केंद्रों में परीक्षा होगी।
सितंबर माह में 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 सितंबर, 01, 03, 04, 05, 08, 09, 10, 11, 12, 15 एवं 16 अक्तूबर को परीक्षा तीन-तीन पॉलियों में होगी। वहीं दूसरी ओर सोमवार से आरआरबी इलाहाबाद समेत सभी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर मॉक लिंक भी एक्टिव कर दिया गया, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा का पैटर्न जान सकें। साथ ही एससी-एसटी अभ्यर्थियों के रेल सफर के लिए उनके पास भी सोमवार से डाउनलोड होने शुरू हो गए।