
जालंधरः सिटी रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट लेने के लिए अब आपको लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। फिरोजपुर मंडल के जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और जम्मूतवी स्टेशनों पर 3 महीने के भीतर ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन लगा दी जाएगी। फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों की मानें तो 3 महीने के भीतर इसे शुरू कर दिया जाएगा। यात्रियों को कार्ड, करेंसी और क्वाइन से टिकट मिलेगी। दिल्ली में इस मशीन को लगाया जा चुका है। बुकिंग काऊंटर पर स्टाफ की कमी के चलते मशीन लगाई जा रही है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। एटीवीएम को चलाना बहुत आसान है। मशीन में स्टेशन के नाम अंकित होंगे। जहां से जहां के बीच आपको सफर करना है उन दोनों स्टेशनों के नाम मशीन में फीड करें। इसके बाद मशीन स्टेशन का किराया आपको बता देगी। फिर किराया भर देने से आटोमैटिक आपका टिकट बाहर निकल आएगा। वहीं दूसरी तरफ अगर आप कार्ड का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए कार्ड को स्वैप करना होगा। अगर आपको टिकट बुक करवाने के दो घंटे के भीतर कैंसिल करवाना है। तो मशीन से टिकट कैंसिल हो जाएगा लेकिन वहां से आपको पैसा नहीं मिलेगा। केवल बाऊचर मिलेगा। उस बाऊचर को टिकट विंडो पर देना होगा।