टॉप न्यूज़

रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं का कोटा बढ़ाया

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

tr2नयी दिल्लीनयी दिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों, 45 साल से अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं को राहत देते हुए रेलवे ने उनके लिए निचली सीट का कोटा दो से बढ़ाकर चार करने का फैसला किया। यह राहत हालांकि एसी थ्री टायर और एसी टू टायर डिब्बों में लागू नहीं होगी जहां उनके लिए निचली सीट का कोटा दो ही रहेगा। रेलवे ने एक बयान में कहा, हाल में स्लीपर श्रेणी में की गई यह सुविधा प्रति डिब्बा दो निचली सीटों से बढ़ाकर चार निचली सीटों की कर दी गई है। हालांकि एसी 3 और एसी 2 डिब्बों में तय निचली सीटों के कोटे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कदम रेलवे को इस कोटे के तहत सीट बुक कराने वाले दो वरिष्ठ नागरिकों के मामले में मिली शिकायत के बाद आया है। दोनों को वरिष्ठ नागरिक होने के बावजूद यह सुविधा देने से इनकार कर दिया गया था।। वरिष्ठ नागरिकों, 45 साल से अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं को राहत देते हुए रेलवे ने उनके लिए निचली सीट का कोटा दो से बढ़ाकर चार करने का फैसला किया। यह राहत हालांकि एसी थ्री टायर और एसी टू टायर डिब्बों में लागू नहीं होगी जहां उनके लिए निचली सीट का कोटा दो ही रहेगा। रेलवे ने एक बयान में कहा, हाल में स्लीपर श्रेणी में की गई यह सुविधा प्रति डिब्बा दो निचली सीटों से बढ़ाकर चार निचली सीटों की कर दी गई है। हालांकि एसी 3 और एसी 2 डिब्बों में तय निचली सीटों के कोटे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कदम रेलवे को इस कोटे के तहत सीट बुक कराने वाले दो वरिष्ठ नागरिकों के मामले में मिली शिकायत के बाद आया है। दोनों को वरिष्ठ नागरिक होने के बावजूद यह सुविधा देने से इनकार कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button