उत्तर प्रदेश

रेलवे बोर्ड अध्‍यक्ष ने किया वाराणसी कैंट स्‍टेशन का निरीक्षण

वाराणसी/लखनऊ : अध्‍यक्ष रेलवे बोर्ड, अश्‍वनी लोहानी व महाप्रबंधक उत्‍तर रेलवे आर.के. कुलश्रेष्‍ठ ने शुक्रवार 22 सितम्बर को वाराणसी कैंट स्‍टेशन का निरीक्षण किया। उन्‍होंने वाराणसी कैंट स्‍टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की एवं स्‍टेशन पर यात्री सुविधाओं के अंतर्गत नव निर्मित अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटक लाउन्‍ज, प्‍लेटफॉर्म सं 4/5 एवं 6/7 पर होने वाले विकास कार्य, यात्री आश्रय सहित स्‍वच्‍छता सम्‍बन्‍धी कार्यकलापों, वाशिंग लाइन एवं स्‍टेशन परिसर में होने वाले कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा इनमें सुधार हेतु दिशा निर्देश दिये।
अध्‍यक्ष ने लोको पायलट एवं ट्रैकमैनों से भी संवाद स्‍थापित किया एवं कार्य को बेहतर बनाने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्‍होंने समस्‍त विभागों को आपस में समन्‍वय बनाकर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाकर रेल की छवि को सुधारने की बात कही। उन्‍होंने उत्‍तर रेलवे और पूर्वोत्‍तर रेलवे के युवा अधिकारियों से विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा भी की। बाद में वाराणसी स्थित रेलवे कैंसर अस्‍पताल भी गए। निरीक्षण के दौरान मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंन्‍धक, उत्‍तर रेलवे, श्री देवेश मिश्र व मण्‍डल रेल प्रबन्‍धक, उत्‍तर रेलवे, लखनऊ, श्री सतीश कुमार एवं मण्‍डल के विभिन्‍न विभागों के विभागाध्‍यक्ष उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button