व्यापार

रेलवे में बच्चों को हॉफ टिकट पर नहीं मिलेगी फुल सीट

एजेन्सी/ indian-railways-56ec1e0606549_l भारतीय रेलवे के टिकट के नियमों में थोड़ा सा बदलाव अब हर साल 2 करोड़ यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाएगा। रेलवे ने बच्चों के हाफ टिकट बुकिंग नियम में बदलाव किया है। 

22 अप्रैल से लागू हो रहे नए नियम के अनुसार अब बच्चों के लिए हाफ टिकट लेकर पूरी सीट हासिल करने वाली प्रक्रिया अब समाप्त कर दी जाएगी। इसके तहत हाफ टिकट पर बच्चे अब माता-पिता या बड़ों की सीट को ही शेयर करेंगे। 

रेलवे को इससे अतिरिक्त बुक होने वाले टिकटों से 525 करोड़ रुपए की कमाई भी होगी। बता दें कि अभी 5 से 12 साल तक के बच्चों का टिकट आधे रेट में मिल जाता है और उन्हें पूरी सीट दी जाती है। 

लेकिन नए नियम के अनुसार बच्चे के लिए भी सीट बुक कराने पर पूरे सीट का पैसा देना होगा। हालांकि 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर पहले की तरह कोई टिकट नहीं लगेगा।

Related Articles

Back to top button