रेलवे में हो रही हैं बंपर भर्तियां, बिना लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/10/11_10_2019-jobs_5_19657319.jpg)
अगर आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, तो सरकारी नौकरी आपका इंतजार कर रही है। ये मौका पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे दे रहा है। एनएफआर ने भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2019 है। अगर आप यहां नौकरी पाना चाहते हैं, तो जल्द आवेदन करें।
पदों का विवरण :
पद के नाम : पदों की संख्या
एक्ट अपरेंटिस (Act Apprentice) 2590
महत्त्वपूर्ण तिथियां :
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि : 31 अक्तूबर, 2019 (शाम 05:00 बजे तक)
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) कुल 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।अन्य योग्यताओं के लिए आगे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया :
आवेदन दिए गए निश्चित समय में पूरा किया गया ही मान्य होगा। आवेदन करने से पहले आगे दी गई अधिसूचना जरूर पढ़ें लें। सभी जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को 31 अक्तूबर, 2019 तक पूरा करें।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।