
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
रेलवे में 2864 नई नौकरियां, दो जनवरी से करें आवेदन

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। दो जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड, इलाहाबाद इन पदों के लिए नियुक्तियां करेगा।
सभी पद नॉन टेकिभनकल श्रेणियों के हैं। इसलिए किसी टेकिभनकल डिप्लोमा की जरूरत इन नौकरियों के लिए नहीं पड़ेगी।
2864 पदों में कॉमर्शियल अप्रेंटिस, ट्रैफिक अप्रेंटिस, इंक्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सहायक स्टेशन मास्टर और सीनियर टाइम कीपर के पद शामिल हैं।
दो जनवरी से इन पदों के लिए वेबसाइट www.allahabad.rrbonlinereg.in पर आवेदन होंगे। 25 जनवरी 2016 आवेदन की अंतिम तिथि है।
रेलवे भर्ती बोेर्ड के सदस्य सचिव संजय कुमार बंसल ने बताया कि कुल 2864 पदों के लिए नौकरियां निकाली गई हैं। जल्द ही परीक्षा करारकर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।