ज्ञान भंडार
रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से 85 लाख का सोना चोरी, शक के घेरे में है घटना


– जिस सराफा व्यवसायी का सोना चुराया गया, उनका नाम भरत जैन है। वे मुंबई के रहने वाले हैं।
– गुरुवार को ट्रेन पर सवार होने के बाद वे अपना सोने से भरा बैग सीट पर रख शौचालय चले गए। आने पर देखा कि बैग वहां नहीं है।
– इसकी जानकारी ट्रेन रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को दी गई। पर ट्रेन रवाना होने के कारण सुरक्षाकर्मी जैन के साथ डोंगरगढ़ में उतरे।
– फिर से गोंदिया आए। गोंदिया रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
– फिर से गोंदिया आए। गोंदिया रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
संदेह के घेरे में घटना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैग चोरी होने पर व्यवसायी ने चेन पुलिंग की। इसके बावजूद तत्काल इसकी जानकारी सुरक्षा कर्मियों को न देकर टालमटोल की गई। इसलिए परिसर में घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है।