उत्तर प्रदेश

रेलवे स्टेशन पर बुर्के में मिला युवक, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ: यूपी के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ हिंदूवादी संगठनों ने एक युवक को बुर्का पहने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी और एलआईयू अब ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर युवक ने बुर्का क्यों पहना हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर हिन्दूवादी संगठन के लोग दिल्ली जाने के लिए पैसेन्जर ट्रेन पकड़ने आये थे। वहीं बुर्का पहने हुए व्यक्ति पर नजर गई तो बुर्का पहने युवक का शरीर व चाल-ढाल देखकर उन्हें शक हुआ। हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने उसका पीछा किया तो बुर्का पहने भागने लगा। लेकिन इन लोगों ने उसे दौड़कर रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ लिया। मामला संदिग्ध होने पर हिन्दूवादी संगठनों ने युवक को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया और युवक के खिलाफ तहरीर दी है। जीआरपी की पूछताछ में युवक ने अपना नाम नजमुल हसन बताया है और वह पटना के सुल्ताननगर का रहने वाला है। युवक अलीगढ़ में कासिमपुर पावर हाउस में नौकरी कर रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस इसके साथ कासिमपुर पावर हाउस भी गई, जहां कमरे पर ताला लगा था। बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी को बिहार भेज दिया है। चर्चा ये भी है कि युवक ने डर के चलते बुर्का पहन रखा था। बहरहाल स्टेशन पर युवक के बुर्का पहना कर घूमना चर्चा का विषय बना हुआ है।अब एलआईयू भी पूरे मामले की जांच में डुट गई है।

Related Articles

Back to top button